Movie prime
Ad

एटा के पटाखा गोदाम में विस्फोटः गोदाम मालिक के बेटे की मौत, पिता समेत तीन जख्मी

गोदाम मालिक रईश खां ने कंसूरी गांव में भी बनाया था गोदाम, 2017 में हुआ था धमका और परिवार के छह लोगों की हुई थी मौत

Ad

 
dhamaka
WhatsApp Group Join Now

Ad

दो दुकानों की छत उड़ गई,  पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची, घायल अस्पताल में भर्ती 

एटा। एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कनिकपुर में स्थित एक मकान के ऊपरी मंजिल पर पटाखा गोदाम में भीषण धमाके से आसपास के लोग दहल गये। गोदाम में विस्फोट के साथ ही आग लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में गोदाम मालिक के पुत्र नवी उर्फ नूर की मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता और दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad
Ad
Ad

dhamaka

कनिकपुर गांव के रईस खां के घर के ऊपरी हिस्से में पटाखे का गोदाम था। जिले के दुकानदारों को बेचने के लिए इसमें पटाखे रखे गये थे। रविवार शाम पांच बजे अचानक गोदाम में तेज धमाका हुआ। इसके बाद रह-रहकर धमाके होते रहे। धमाका इतना जोरदार था कि गोदाम की छत उड़ गई और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकानों के लिंटर जमीन पर आ गिरे थे और दीवारों की ईंटें बिखर गईं थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां काफी मात्रा में पटाखे रखे गये थे।  आसपास के लोगों ने बताया कि करतला चौराहे से आसपुर जाने वाले मार्ग पर पटाखों का भंडारण किया गया था। मार्केट गांव तालिमपुर खेरिया के पूर्व प्रधान होतीलाल का है। यहां कंसुरी गांव के चौकीदार रईश खान ने अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया था।

Ad

इसी मार्केट में एक दूध की डेयरी व अन्य दुकानें हैं। रविवार को पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में रखे पटाखों में आग लगने से धमाका हुआ। इस दौरान आतिशबाजी खरीदने आया संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच एक के बाद एक धमाके होने लगे और दो दुकानों की छत ध्वस्त हो गईं। पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। मलबे में दबे नवी उर्फ नूर, रहीश खान व अनमोल को निकालकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भिजवाया गया। इस दौरान गोदाम मालिक रईस खां के 35 वर्षीय पुत्र नवी उर्फ नूर की मौत हो गई। जबकि घायल रईस व जैथरा थाना क्षेत्र के बड़ा नगला गांव गांव के देवेश और एक अन्य का अस्पताल में इलाज हो रहा है। बताया जाता है कि रईस खान के पास पटाखे का लाइसेंस नही था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017 में रईस खां परिवार सहित गांव कंसुरी में रहता था और वहां भी पटाखा का गोदाम बना लिया था। वहां भी धमाका हुआ था और रईस के परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी वह कनिकपुर में पटाखों के गोदाम बना लिया था। अब आठ साल बाद यहा हादसा हो गया।  
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB