

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल का अखिलेश पर बड़ा आरोप, बोली– मेरी हत्या की जिम्मेदारी उन्हीं की...


उत्तर प्रदेश की राजनीति में चायल से विधायक पूजा पाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में प्रशंसा करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। अब पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक खुला पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने अपने पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए कहा, "अन्याय और विश्वासघात के खिलाफ मेरी आवाज़ उठाई जा रही है। पार्टी से मेरा निष्कासन केवल मुझे चुप कराने की कोशिश नहीं, बल्कि यूपी की पिछड़ी, दलित और गरीब जनता की आवाज़ दबाने का प्रयास है। मैं न्याय की लड़ाई हमेशा लड़ती रहूँगी।"



चिट्ठी में क्या लिखा है?
अपने पत्र में पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने बिना सपा की मदद के दो बार चुनाव जीता, लेकिन अपने पति की हत्या के बाद न्याय की उम्मीद में पार्टी से जुड़ीं। उनका आरोप है कि सपा में पिछड़े, दलित और गरीबों को “दूसरे दर्जे का नागरिक” माना जाता है, जबकि मुस्लिम नेताओं और अपराधियों को प्राथमिकता दी जाती है।


उन्होंने लिखा –"मैंने उम्मीद की थी कि आप हमारे पति के हत्यारों को सजा दिलाएँगे, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद केवल निराशा मिली। इसके विपरीत भाजपा सरकार में अपराधियों को सजा होती दिखाई दी, और मेरे पति के हत्यारे को भी दंड मिला।"
"आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया"
पूजा पाल ने आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी और यादव परिवार ने हमेशा उनके पति के हत्यारों का समर्थन किया। "यही वजह है कि मुझे आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया।"

"आप, आपकी पत्नी और पार्टी ने भी BJP को वोट दिया"
उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि यदि उन्हें भाजपा प्रत्याशी को वोट देने पर निकाला गया, तो फिर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी द्वारा भाजपा और अन्य दलों को वोट देने पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? "जब आपकी पत्नी ने भी संविधान क्लब, दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया, तब वह गुनाह नहीं था? आप अपने स्वार्थ में कांग्रेस और बसपा को भी वोट दिलाते रहे। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो मुझे क्यों सज़ा दी गई?" – पूजा पाल
"आजाद भारत की सबसे बदनसीब बेटी मैं हूँ"
अपने पति की हत्या को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रयागराज में सरेआम गोलियों से हत्या हुई और यहां तक कि अस्पताल में जाकर फिर से ए.के.-47 से गोली चलाई गई। "आज़ाद भारत के इतिहास में मुझसे ज़्यादा बदनसीब बेटी कोई नहीं होगी।"
"अतीक अहमद जैसे पापी के आगे झुक गए अखिलेश"
पूजा पाल ने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों के सामने झुक गए और उनके पति के पार्थिव शरीर तक के अंतिम संस्कार में भी उन्हें सम्मान नहीं मिला, लेकिन मैंने कभी किसी माफिया के आगे सिर नहीं झुकाया और लड़ती रही हूँ।"
"अगर मेरी हत्या होती है तो जिम्मेदार अखिलेश यादव होंगे"
चिट्ठी के आखिर में पूजा पाल ने लिखा कि सपा से निकाले जाने का दर्द उनके लिए छोटा है, क्योंकि वे पहले भी कई बड़े दुख झेल चुकी हैं। "मुझे लगातार गालियाँ और धमकियाँ मिल रही हैं। अगर मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या होती है, तो इसकी असली जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर होगी।"

