
जौनपुर खाद्यान्न घोटाले के तीन कोटेदारों को ईओडबल्यू ने जौनपुर से किया गिरफ्तार
यह तीनों 22 लाख रूपये शासकीय धन के गबन के हैं आरोपित



मजदूरों के हिस्से का धन डकार गये थे तीनों, भेजे गये जेल
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर में वर्ष 2004 से 2005 के मध्य जनपद केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत विकास खण्ड बरसठी के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़न्जा निर्माण, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य, सीसी रोड और पुलिया निर्माण कार्य में गबन के तीन आरोपितों को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत कार्य कराया जाना प्रस्तावित था। इसमें लगे मजदूरों को कार्य के बदले खाद्यान्न (चावल) आवंटित कराया जाना था। किन्तु अभियुक्तगण द्वारा वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न वितरित न कर कालाबाजारी कर गबन कर लिया गया। वर्ष 2012 में थाना-बरसठी, जौनपुर पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण द्वारा आपस में मिलीभगत व धोखघड़ी कर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर खाद्यान्न पात्र / वास्तविक श्रमिकों को न देकर खाद्यान्न का कालाबाजारी कर शासकीय धन लगभग 22 लाख रूपये की क्षति की।

वांछित अभियुक्तं थाना बरसठी क्षेत्र के रहनेवाले कोटेदारों में परियत गांव के दयाशंकर सिंह, भदरांव गांव के लाल बहादुर मौर्य, दीनापुर गांव के राकेश कुमार शामिल हैं। इन तीनों को गुरूवार को उनके घर से ईओडबल्यू के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा की टीम उप निरीक्षक संजय सोनकर, मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी द्वारा बरसठी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।


