Movie prime
Ad

किराया मांगने गई इंजीनियर की पत्नी को किरायेदार दम्पती  ने मार डाला, लाश सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छुपा दिया

मेड को हुआ शक तो बुलाई गई पुलिस, आरोपित ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और पत्नी आकृति गिरफ्तार

Ad

 
hatya
WhatsApp Group Join Now

Ad
शिक्षिका थीं मृतका दीपशिखा, हत्यारोपित दम्पती ने कहा-उठना-बैठना तक हराम कर दिया था

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के के गाजियाबाद स्थित नंदग्राम थाना क्षेत्र के ओरा काईमोरा सोसायटी में फ्लैट का किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी की किरायेदार दंपती ने हत्या कर दी। किरायेदार ने फ्लैट मालकिन के सिर पर प्रेशर कूकर से हमला किया और उसकी पत्नी ने दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने महिला के शव को लाल सूटकेस में बंद कर अपने बेड के नीचे छिपा दिया। काफी देर तक मालकिन घर नही आई तो मेड मिनी को शक हुआ और वह पूछताछ के लिए अजय गुप्ता के यहां पहुंच गई। संदेह होने पर पुलिस बुलाई गई। तब जाकर सूटकेस के शव बरामद हुआ। पुलिस ने दम्पती को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाने में पूछताछ के दौरान दम्पती ने बेझिझक यह स्वीकार कर लिया कि उन्होंने हत्या कर दी है। लेकिन पति अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास करता दिखा। पति ने कहाकि हमने हत्या की। तब पत्नी ने कहाकि मैने की। बाद में कहाकि हम दोनों ने हत्या कर दी। 

Ad
Ad
Ad

hatya s

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की ओरा सुमेरा सोसाइटी के फ्लैट में एक महिला का शव लाल रंग के बैग में मिला। महिला की पहचान सोसाइटी के ही अन्य फ्लैट में रहने वाली दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। महिला की हत्या का आरोप उनके ही किरायेदार दंपती पर है। हत्यारोपियों के कबूलनामे का वीडियो भी सामने आया है। एसीपी नंदग्राम ने बताया कि गुरूवार की 11.15 बजे नंदग्राम थाने को हत्या की सूचना मिली। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन में अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गयी थीं। इसके बाद देर रात तक अपने घर नही लौटीं उनकी मेड को शक हुआ तो वह किरायेदार के फ्लैट मे गई। उसने पूछताछ की तो दोनों घबराये दिखे और स्पष्ट कोई जवाब नही दे रहे थे। मेड को शक हो गया।

Ad

उसने आसपास के लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दी। घर की तलाशी में बेड के नीचे मिले लाल रंग के सूटकेस में दीपशिखा शर्मा के शव बरामद किया गया। फिर पुलिस अजय गुप्ता उसकी पत्नी आकृति गुप्ता हिरासत में लेकर थाने आई। परिवारजनों से तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में पति अजय गुप्ता और पत्नी आकृति ने कहा कि मकान मालकिन दीपशिखा परेशान करती थीं। आकृति ने बताया कि दीपशिखा उनसे कहती थीं कि तुम कहीं जाओगी नहीं, कुछ सामान नहीं लाओगी, खाना नहीं खाओगी। तरह-तरह के प्रतिबंध लगाकर हमारा खाना-पीना मुश्किल कर दिया था। अजय गुप्ता ने भी कहाकि हमारा  निकलना-बैठना मुश्किल कर दिया था। पति ने एक बार कहाकि मैने दीपशिखा को मारा, मेरी पत्नी की गलती नही है। तब दीपशिखा ने कहाकि नही हम दोनों ने मारा।

Ad

मूलरूप से जनपद हापुड की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी इंजीनियर उमेश शर्मा, पत्नी दीपशिखा और एक बेटी के साथ ओरा काईमोरा सोसायटी के एम-105 फ्लैट में रहते हैं। उनकी पत्नी दीपशिखा (48) एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। उमेश शर्मा का इसी सोसायटी में एक अन्य फ्लैट एफ-506 है, जिसे 18 हजार रुपये प्रति माह किराये पर ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता निवासी सेक्टर-23 संजयनगर को एक वर्ष पूर्व दिया था। जब दीपशिखा किराया मांगने पहुंची तो उनसे विवाद होने लगा। चूंकि दीपशिखा के प्रतिबंधों से अजय और उसकी पत्नी पहले से परेशान थे। बात बढ़ी तो अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने दीपशिखा पर हमला कर दिया। अपने बचाव में दीपशिखा ने अजय गुप्ता के हाथ पर काट लिया। तभी पति को छुड़ाने के लिए आकृति गुप्ता ने अपना दुपट्टा दीपशिखा के गले में डालकर खींच दिया। तबतक अजय गुप्ता ने रसोई में रखा प्रेशर कूकर का ढक्कन लेकर आया और दीपशिखा के सिर पर मार दिया। फिर अजय ने गला दबाकर हत्या कर दी। 

Ad