Movie prime
Ad

चुनाव आयोग पंच परमेश्वर है… मतगणना शुरु होने से पहले अखिलेश यादव का पोस्ट

Ad

 
चुनाव आयोग पंच परमेश्वर है… मतगणना शुरु होने से पहले अखिलेश यादव का पोस्ट
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि आज के दिन चुनाव आयोग पंच परमेश्वर है. ‘आशा है EC निष्पक्षता की परंपरा को आगे बढ़ाएगा’. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सजग भी किया है.

Ad

अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा है कि -
हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ की
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का 'पंच परमेश्वर' वही है।
लोकतंत्र ज़िंदाबाद!

Ad
Ad

बता दें, अखिलेश यादव मतदान खत्म होने के बाद से ही वोट के रक्षा की बात करते आए है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उन्होंने पहले भी अपने कार्यकर्ताओं को सचेत कर चुके है. इतना ही नहीं मतदान के प्रत्येक चरण में अखिलेश यादव की सपा की मीडिया टीम लगातार चुनाव आयोग को शिकायतें भेजती रही है।

Ad
Ad

Ad