
बलिया : स्कूल जाते समय कार की चपेट में आया आठ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम




बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूल जा रहा एक आठ वर्षीय बालक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे मऊ होते हुए वाराणसी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।


हादसा कैसे हुआ?
बुधवार सुबह नगरा-मझवारा मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास कसौंडर (कलिवीर) निवासी शैलेष विश्वकर्मा अपने बेटे ओम विश्वकर्मा (8 वर्ष) को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। स्कूल के सामने बेटे को उतार ही रहे थे कि उसी समय तेज रफ्तार से आ रही एक कार, एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और सामने से ओम को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार पास ही स्थित हाईटेंशन बिजली के खंभे से जा टकराई।


इलाज के दौरान मौत
घायल ओम को तुरंत मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। ओम तीन बहनों का इकलौता भाई था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बिजली विभाग ने तुरंत किया सुधार
कार की टक्कर से बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे बिजली विभाग ने बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है, और तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

