Movie prime
Ad

वाराणसी में मास्टरमाइंड शुभम, सीए विष्णु अग्रवाल और दिवेश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कम्प

शुभम के आदमपुर और दिवेश जायसवाल के खोजवां स्थित घरों को खंगाला, सीए विष्णु अग्रवाल का दफ्तर सील

Ad

 
chhapa
WhatsApp Group Join Now

Ad

लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नशीले कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने शुक्रवार सुबह छह शहरों में सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापे मारे। लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में छानबीन जारी है। शुभम जायसवाल के दो ठिकानों पर छापा मारा गया है।

Ad
Ad
Ad

कफ सिरप तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाराणसी सहित कई राज्यों में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। झारखंड से पहुंची 40 सदस्यीय विशेष टीम ने देशभर में 25 लोकेशनों पर दबिश दी। वाराणसी में कार्रवाई का केंद्र बिंदु सरगना शुभम जायसवाल, उसके सहयोगी दिवेश जायसवाल और उनसे जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट का नेटवर्क रहा। ईडी ने सबसे पहले आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कायस्थ टोला स्थित शुभम के पुश्तैनी मकान और सिगरा के बादशाहबाग कॉलोनी में उसके नए घर पर छापेमारी की। टीम ने घर, दुकान और उससे जुड़े अन्य ठिकानों से डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक खाते और फर्मों से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए। शुभम से जुड़े कारोबार की परतें खोलने के लिए टीम कई घंटे तक दोनों स्थानों पर मौजूद रही।इसी तरह कफ सिरप नेटवर्क की अहम कड़ी माने जा रहे दिवेश जायसवाल के खोजवा स्थित दो मंजिला मकान पर भी ईडी की कार्रवाई हुई। उसके मकान के भूतल पर चल रहे जनरल स्टोर की तलाशी के दौरान टीम को फर्जी फर्मों से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात मिले।

Ad

कोतवाली क्षेत्र में दर्ज संदिग्ध फर्मों पर भी टीमें भेजी गईं, जहां कंपनियों के भौतिक सत्यापन के साथ लाइसेंस और गतिविधियों की जांच की गई। अधिकारियों ने कई लोगों से मौके पर ही पूछताछ भी की। महत्वपूर्ण छापा शुभम के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु कुमार अग्रवाल के दफ्तर पर पड़ा। ईडी ने दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। सीए विष्णु कफ सिरप तस्करी सिंडीकेट का वित्तीय संचालन करता था और फर्जी फर्मों, बैंक खातों व संदिग्ध ट्रांजेक्शनों को मैनेज करता था। छापेमारी की जानकारी मिलते ही वह दफ्तर से फरार हो गया। पुलिस टीमें शुभम और विष्णु को तलाश रही हैं।  लखनऊ, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची में भी ईडी की छापेमारी जारी रही। वाराणसी में एक बार फिर ईडी की छापेमारी से दवा के काले कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि नशीला कफ सिरप यहां के अमूमन दुकानों से बेचा जाता था। छापेमारी शुरू होने के बाद से ही अधिकतर दुकानदारों ने अपने स्टाक हटा दिये हैं। 

Ad
Ad