Movie prime
Ad

गोत्र एक होने से परिजन नही कर रहे थे प्रेमियों की शादी, दोनों ने मौत को गले लगाया

सहारनपुर के गांव सुआखेड़ी में गौरव और काजल ने कर ली खुदकुशी

Ad

 
saharanpur lover
WhatsApp Group Join Now

Ad

घर छोड़कर चले गये थे दोनों, परिवारवाले मनाकर ले आये थे, फिर भी जिद पर अड़े रहे

सहारनपुर। सहारनपुर के गांव सुआखेड़ी में गोत्र एक होने के कारण परिजन प्रेमी युगल की शादी नही कर रहे थे। इसके बादवजूद दोनों ने पांच साल इंतजार किया। इसके बाद भी परिवार के लोग नही माने तो गौरव और काजल जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। एक ओर दोनों परिवारों के लोग धनत्रोदशी और दीपावली मनाने की तैयारियां कर रहे थे कि दोनों के आत्मघाती कदम से मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Ad
Ad
Ad

Saharanpur

दोनों के प्रेम कहानी की बात गांववालों को भी मालूम थी। ग्रामीणों ने बताया कि गौरव और काजल में पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार साल पहले दोनों घर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद परिजन उन्हें मनाकर ले आए थे। परिवार के लोग घर तो दोनों को ले आये लेकिन गोत्र के चक्कर में विरोध जारी रहा। इस दौरान गौरव और काजल के घर नजदीक होने के कारण वह अकसर मिला करते थे और परिजन इसका भी विरोध कर रहे थे। इससे तंग आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि गौरव ने पहले जहरीला पदार्थ खाया और इसके बाद काजल ने खा लिया। तीन भाइयों में बड़ा गौरव फाइनेंस कंपनी में काम करता था। काजल स्नातक की पढ़ाई के बाद घर पर रहती थी। काजल की दो छोटी बहनें और भाई हैं। दोनों के परिवार वाले मजदूरी करते हैं। गांव में दोनों छोर पर उनका घर है।

Ad

गौरव और काजल दोनों अनुसूचित जाति से थे। शुक्रवार की दोपहर कलरी वाले बंबा रेलवे अंडरपास के निकट जाकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के कुछ देर बाद ही दोनों नीचे गिरकर छटपटाने लगे। राहगीरों ने दोनों की हालत देखी तो पुलिस को सूचित किया। पीआरवी पहुंची और युवक-युवती को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया। इस दौरान दोनों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने यहां से रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन चिलकाना स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB