Movie prime
Ad

लखनऊ में नशे में धुत प्रेमी ने डांसर प्रेमिका का घर में घुसकर गोली मारी

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी स्थित किराये के आवास में हुई घटना

Ad

 
goli
WhatsApp Group Join Now

Ad

आर्केस्ट्रा में डांसर हैं दोनों बहने, एक साल से लवली से थे प्रेम सम्बंध, देर रात दो बजे घर में घुसा और असलहे की कर दी फायरिंग 

आकाश कश्यप के नशेड़ी और अपराधी होने के नाते डांसर ने बात करना कर दिया था बंद

लखनऊ। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में गुरूवार की देर रात दो बजे शराब के नशे में धुत प्रेमी ने अपनी डांसर प्रेमिका को गाली मार दी। 21 वर्षीया प्रेमिका लवली थापा उर्फ लवली के दाहिने हाथ और कंधे में गोली लगी है। दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका को स्टेज डांस करने से मना करता था। वह नही मानी तो उसे गोली मारने पहुंच गया। घायल लवली को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Ad
Ad
Ad

यह घटना सदरौना कांशीराम कॉलोनी के एक मकान में हुई। यहां लक्ष्मी थापा लवली अपनी बहन के साथ किराए पर रहती है। लवली का सरोजनीनगर के गौरी बाजार, एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाले आकाश कश्यप से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के अनुसार आकाश अपराधी प्रवृत्ति का है और इसी कारण लवली ने उससे बात करना बंद कर दिया था। आरोपित आकाश कश्यप रात दो बजे शराब के नशे में युवती के किराए के मकान में घुसा। विरोध करने पर उसने पहले युवती के साथ मारपीट की और घर का सामान तोड़ दिया। इसके बाद उसने तमंचा निकालकर युवती पर दो गोलियां चला दीं। एक गोली कंधे में और दूसरी हाथ में लगी। वारदात के बाद वह युवती को कमरे में बंद कर अपनी स्कॉर्पियो से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे।

Ad

लवली की बहन काफी घबराई हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में लवली को अस्पताल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल और परिवारवालों से पूछताछ की और आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की बड़ी बहन के अनुसार, दोनों बहनें ऑर्केस्ट्रा में काम करती हैं। करीब एक साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान आकाश से छोटी बहन की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और संबंध बने। कुछ ही महीनों बाद युवती को पता चला कि आकाश नशे का आदी है और आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके बाद उसने उससे दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया। युवती को अनदेखा करना आकाश को नागवार गुजरा। इसके बाद वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे लगातार परेशान करने लगा। कई बार वह शराब के नशे में उसके घर के आसपास भी दिखाई देता था। घटना के दौरान लवली को गोली मारने के बाद हमलसचा बड़ी बहन की 7 साल की बेटी की ओर भी बढ़ा, लेकिन बच्ची वहां से भाग गई। 
 

Ad
Ad