अयोध्या में प्रेमी संग पकड़ी गयी बहू, श्वसुर की रजामंदी से थाने मे हुई शादी, विदेश से पति ने दी बधाई
पुराकलंदर थाना क्षेत्र के बभरगवा गांव में देर रात घर में घुसा था प्रेमी अलीम, कम्बल में दुबका मिला

आहट मिलने पर सास, श्वसुर जागे, गांववालों को बुलाया, बेड के अंदर कम्बल ओढ़कर छिपा मिला प्रेमी
थाने में हुई पंचायत, पुलिस और गांववालों की मोजूदगी में थाने में ही हुई शादी
आयोध्या। रामनगरी अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया। देर रात शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी पहुंच गया। आहट मिलने पर लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया। चोर की खोजाई हुई तो बिस्तर में छिपा प्रेमी पकड़ा गया। काफी पंचायत के दौरान सास और श्वसुर ने दोनों की शादी पर सहमति जता दी। इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई। महिला का पति विदेश में रहता है। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो उसने भी फोन कर दोनों को शादी की बधाई दी। लुकाछिपी प्रेम कहानी के इस अजीबोगरीब मामले की क्षेत्र के साथ मीडिया में चर्चा है।



जानकारी के अनुसार बभनगवा निवासी आलीम देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। कमरे के अंदर से आहट मिलने पर महिला के सास और श्वसुर जाग गये। वह बहू को आवाज लगाते हुए कमरे के पास पहुंचे। दरवाजा खटखटाने लगे। आनन-फानन में बहू ने प्रेमी अलीम को बेड में छिपा दिया। बेड के अंदर वह कम्बल ओढ़कर लेटा था। सास, श्वसुर ने बहू से पूछताछ की लेकिन उसने किसी के आने की बात से अनभिज्ञता जताई। इस पर सास और श्वसुर को संदेह हुआ कि घर में चोर घुसा है। इस पर उन्होंने सूचना देकर आसपास के लोगों को भी बुला लिया। गांव के लोग आये तो श्वसुर ने बताया कि उन्होंने घर में जाते किसी को देखा है। इसके बाद तो कमरे में चोर की खोज शुरू हो गई। बेड खोलवाया गया तो कम्बल ओढ़कर छिपा प्रेमी अलीम निकला।

महिला के श्वसुर ने पूराकलंदर थाने को सूचित कर दिया। पुलिस पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका समेत दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। बातचीत के दौरान दोनों में सहमति बन गई। इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई। महिला का पति विदेश में रहता है। सारे प्रकरण की जानकारी जब उसे हुई तो उसने फोन पर पत्नी और प्रेमी की शादी के लिए रजामंदी दी और दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं भी दी। श्वसुर ने भी बहू के प्रेमी से विवाह पर खुशी जाहिर की और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अपील पुलिस को सौंपी।
थाने में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने लंबे समय से प्रेम संबंध की बात स्वीकार की। महिला के ससुर और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने फोन पर पति से बात कराई। पति ने मामला समझते हुए कहा कि अगर मेरी पत्नी किसी और से खुश है, तो मैं साथ हूं। इसके बाद पति की रजामंदी से थाने में ही आलीम और महिला के विवाह की रस्म पूरी कराई गई।


