क्लीनिक संचालक से दो लाख रंगदारी मांगने वाला 25 हजार का इनामिया बदमाश शेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार
अहरौला क्षेत्र में शनिवार की रात हुई मुठभेड़, साथी अंगद यादव मौका पाकर फरार
थाने का हिस्ट्रीशीटर है बदमाश, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर समेत दर्ज हैं कई मुकदमे
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने अहरौला क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाश शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू ने एक क्लीनिक संचालक से रंगदारी मांगी थी। उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, और 540 रुपये नकद बरामद किए हैं।



सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात अहरौला थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि क्लीनिक संचालक से रंगदारी मांगने वाला शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शेरा सिंह यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंगद मौका पाकर भाग निकला। शेरा सिंह यादव अहरौला थाना क्षेत्र के ही कोर्राघाटमपुर का निवासी है। वह अहरौला थाने का हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये का इनामिया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि शेरा ने एक नवंबर 2025 को माहुल बाजार स्थित नवनीत क्लीनिक के संचालक डॉ. वीरेंद्र कुमार प्रजापति के कनपटी पर असलहा सटाकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। विरोध करने पर उनके सिर पर असलहे की मुठिया से हमला कर दिया था। संचालक ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। शेरा के खिलाफ लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मौके से भागा अंगद यादव भी ग्राम कोर्राघाटमपुर का रहनेवाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

