
क्रिकेटर रिंकू सिंह को सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद झटका, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकन पद से हटाया
राजनीतिक जुड़ाव का निर्वाचन आयोग ने दिया हवाला , रिंकू सिंह की तस्वीरें हटाने का निर्देश




वाराणसी/लखनऊ, भदैनी मिरर। भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रिंकू सिंह को निर्वाचन आयोग ने एक अहम फैसले में मतदाता जागरूकता अभियान से हटा दिया है। वजह है उनकी हाल ही में सपा सांसद प्रिया सरोज से हुई सगाई। आयोग का मानना है कि अब रिंकू सिंह का सीधा राजनीतिक जुड़ाव हो गया है, ऐसे में उनकी न्यूट्रल (तटस्थ) भूमिका संभव नहीं रह गई।


राज्य स्तर पर स्वीप (SVEEP) आइकन के रूप में रिंकू सिंह युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। लेकिन अब आयोग ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि पोस्टर, वीडियो, वेबसाइट सहित सभी प्रचार सामग्रियों से रिंकू सिंह की छवि हटाई जाए।
चुनाव आयोग का क्या कहना है?


निर्वाचन आयोग के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी राजनीतिक दल से जुड़ जाता है, उसे सरकारी या स्वतंत्र जागरूकता अभियानों में शामिल नहीं किया जा सकता। तटस्थता चुनाव प्रक्रिया की आत्मा है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई
रिंकू सिंह ने जून 2025 में मछलीशहर से सपा सांसद बनीं प्रिया सरोज से लखनऊ के एक होटल में सगाई की थी। यह समारोह बेहद भव्य रहा जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इसके बाद से रिंकू और प्रिया को कई सार्वजनिक अवसरों पर एक साथ देखा गया।
हालांकि यह केवल सगाई है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे राजनीतिक जुड़ाव मानते हुए तुरंत प्रभाव से कदम उठाया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी के तहत लिया गया है।

