Movie prime
Ad

दीवानगी : आठ माह जेल रहा प्रेमी, जमानत पर छूटा तो प्रेमिका से मिला और दोनों ने खा लिया जहर

दोनों की शादी के लिए परिवारवाले नही थे राजी तो मौत के दहलीज तक पहुंच गई बात

Ad

 
love
WhatsApp Group Join Now

Ad

पुलिस ने प्रेमी को पाक्सो एक्ट में भेजा था जेल, गुंडा एक्ट की भी हुई कार्रवाई

दोनों के मिलन के विरोधी परिजन पहुंचे अस्पताल, अब मांग रहे सलामती की दुआ

वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल दीवानगी की हद तक पहुंच गये। प्रेमिका को भगाने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया। आठ माह प्रेमी जेल में रहकर लौटा और दोनों ने दीरेहु पहाड़ी पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने बीएचयू ट्रमा सेंटर में भर्ती कराया है। दोनों के एक होने में बाधक बने परिवार अब अस्पताल पहुंचे हैं और दोनों के सलामती की दुआ मांग रहे हैं। यह सनसनीखेज वारदाता गुरूवार की सुबह की है। 

Ad
Ad
Ad

दीरेहु गांव के राज सोनकर का एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को चाहते थे। जब परिवारों को दोनों के प्रेम संम्बध की जानकारी हुई तो वह इसके खिलाफ हो गये। काफी प्रयास के बाद भी दोनों घरवालों की मर्जी से एक नही हो सके तो दोनों घर छोड़ लापता हो गये। इधर, नाबालिग किशोरी के परिजनों ने राज के खिलाफ पाक्सो एक्ट और अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर राज को जेल भेज दिया। इस दौरान राज सोनकर आठ माह तक जेल रहा।

Ad

राज के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हुई। पिछले मार्च माह में राज जमानत पर छूटकर घर आया। इन तमाम बाधाओं के बाद भी दोनों के प्रेम में कमी नही आई। दोनों लुकछिप कर मिलते रहे। लेकिन अब कहीं से शादी की गुंजाइश न देख आखिरकार दोनों ने साथ मरने की ठान ली। गुरूवार की सुबह दोनों दीरेहु पहाड़ी पर पहुंचे। यहीं दोनों ने बातें की और एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह टहलने निकले लोगों ने दोनों को पहाड़ी पर अचेत देखा तो लोग जुटे।

Ad

सूचना पर दोनों के परिजन और पुलिस आई। पुलिस ने मौके से जहरीली दवा का रेपर बरामद किया। पुलिस दोनों को जिला संयुक्त अस्पताल चकिया पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें बीएचयू ट्रमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं। अब गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचने लगे। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB