जंगल में मारा गया 50 हजार का इनामिया गोकश तस्कर हसीन, दर्ज थे 25 मुकदमे
सपनावत गांव के जंगल में हुई मुठभेड़, पिस्टल, कारतसू और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

डायल 112 की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी कपूरपुर थाना पुलिस टीम
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के जंगल में रविवार की देर रात पुलिस और गौकश तस्करों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया हसीन मार गिराया गया। बदमाश हसीन संभल का रहने वाला था। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में 25 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी, इसके बाद घेराबंदी की गई। पुलिस का कहना है कि हसीन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। पुलिस ने मौके से पिस्टल, कारतूस व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है।



एसपी हापुड कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि डॉयल 112 पर सूचना मिली कि कार सवार बदमाश गौकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशुओं को एकत्रित कर ले जाने की फिराक में है। वह सपनावत गांव के जंगल में गौकशी कर रहे हैं। इसके बाद कपूरपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबदीं कर ली। बदमाश हसीन कार में सवार था। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ।

उसे इलाज के लिए सीएससी धौलाना भेजा गया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर, संभल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर सहित विभिन्न जिलों में गौकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय की टीम मुठभेड़ में शामिल रही।



