दम्पती में विवाद का खौंफनाक अंत, पत्नी ने जहर खाकर दी जान, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली खुदकुशी
मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फैलदा गांव की घटना से सनसनी

मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फैलदा गांव में दम्पती में विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के सदमे में आए पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



जानकारी के अनुसार फैलदा गांव के अमीर चन्द्र (35) किसानी के साथ राजमिस्त्री का काम करते थे। अमीर चन्द्र का विवाह आठ साल पहले चंदौसी थाना क्षेत्र के गूमथूल गांव की मीरा कुमारी (30) से हुआ था। उनके दो बच्चे माधव और वासु हैं। परिवार में आर्थिक दिक्कतें थीं। इसलिए कुछ समय पहले मीरा ने लोधीपुर गांव में ही पीतल फर्म में काम करना शुरू कर दिया। लेकिन पति अमीर को पत्नी के काम करने की बात नागवार गुजरी। इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा।

बताते हैं कि रविवार की शाम दम्पती में फिर इसी बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में पत्नी मीरा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे पास के अस्पताल ले गये। देर रात उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से अमीरचंद आहत था। सोमवार की सुबह वह घर से निकला और गांव के सामने रेल लाइन पर पहुंचा। इसी दौरान ट्रेन आई तो उसके सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जब लोगों को अमीर चंद के मौत की खबर मिली तो भीड़ जुट गई। पहले पत्नी और बाद में पति की मौत ने लोगों को झंकझोर के रख दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



