बेडरूम तक सिमट कर रह गई है कांग्रेस, UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान




लखनऊ, भदैनी मिरर। कर्नाटक के एक निजी टीवी डिबेट में पहुंचे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर दिए बयान कि समय आने पर संविधान बदला जा सकता है को लेकर राजनितिक गलियारों में जुबानी जंग तेज हो गई है. लखनऊए में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलै और कहा कि कांग्रेस अब एक परिवार के बेडरुम तक सिमट रहा गई पार्टी है.

ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि कांग्रेस को भारत की राजनीति और इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता है. वे केवल पैतृक संपत्ति बेचकर सेवा कर रहे थे. कांग्रेस ने गांधी के नाम पर 60-70 साल तक विभिन्न राज्यों और केंद्र में सरकार चलाई, कांग्रेस पूरी तरह हासिये पर है और अब वे एक छत के नीचे सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित हैं. कांग्रेस पार्टी जैसा आचरण कर रही है, इन्हे जनता मौक़ा देने वाली नहीं है, यह पूरी तरह बेडरूम की पार्टी बनकर रह गई है.

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंभ में स्नान करने बाद भाजपा पर कसे गए तंज कि भाजपा गंगा को किस जल से धुलवायेगी? पर भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ सनातन के खिलाफ बोलते हैं. समाजवादी पार्टी के पाप धुलने में कई साल लगेंगे. अखिलेश यादव सनातन संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते. ब्रजेश पाठक ने भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बताएं कि पाक माह रमजान में उन्हें इफ्तार में कोई समस्या तो नहीं आ रही है? वह बताएं कि क्या वह दुर्गा पूजा में भी व्रत रहेंगे? वह यह बताएं कि क्या नवरात्र में वह अल्पाहार करवाएंगे? ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि भारत की जनता ने हमेशा उन लोगों को नकारा है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के खिलाफ सवाल उठाए हैं.


