
अयोध्या में सीएम योगी का बड़ा बयान: "75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, आतंकवाद ले डूबेगा"
हनुमत कथामंडपम के उद्घाटन अवसर पर बोले सीएम योगी, अयोध्या के विकास और पाकिस्तान के पतन को लेकर दिए कड़े बयान




अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी परिसर में नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी।


योगी आदित्यनाथ का यह अयोध्या में हनुमानगढ़ी के किसी सार्वजनिक समारोह में पहला आगमन था। निर्वाणी अखाड़ा की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। अखाड़े द्वारा उन्हें हनुमान जी का प्रतीक गदा, साफा और रजत मुकुट भी भेंट किया गया।
सीएम योगी ने कहा कि हनुमानगढ़ी केवल एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि सनातन धर्म की रक्षक शक्ति रही है। उन्होंने बताया कि अखाड़ों की स्थापना 17वीं शताब्दी में स्वामी बालानंद महाराज ने की थी और इन्हें धर्मरक्षक सेना के रूप में विकसित किया गया।


अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "अयोध्या एक समय गुमनाम शहर था। आज यह बदल चुका है। जो यहां पांच साल पहले आया था, अब उसे पहचान भी नहीं पाएगा।" उन्होंने अयोध्यावासियों की धैर्य और संयम की सराहना की और कहा कि पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतारने में उनका योगदान सराहनीय है।

पाकिस्तान पर सीधा हमला
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा: "पाकिस्तान 75 साल बहुत जी लिया। अब उसके कुकृत्य ही उसे ले डूबेंगे। आतंकवाद उसका नाश करेगा।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है और वह अपने ही कुकृत्यों की सजा भुगत रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब दिन में बिजली रहती है, श्रद्धा और विश्वास की नई रौशनी दिखती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सनातन धर्म के मार्ग में बाधक तत्वों को प्रशासन को चिन्हित कर सूचित करें ताकि धर्म स्थलों का भव्य रूप बन सके।

