
CM योगी का एक्शन मोड: तूफान-बारिश पीड़ितों के लिए अफसरों को फील्ड में दौड़ाया
उत्तर प्रदेश में मौसम से तबाही के बीच सीएम ने दिए तत्काल राहत कार्यों के निर्देश




जनहानि, फसल क्षति और जलजमाव से निपटने को लेकर प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश
15 मौतों के बाद सीएम योगी की अधिकारियों को सख्त हिदायत – "फील्ड में रहो, राहत कार्यों पर नजर रखो"
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम ने तबाही मचा रखी है। तेज हवाओं, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से कई जिलों में नुकसान हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत फील्ड में जाकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जनहानि, पशुहानि और फसल क्षति का सही सर्वेक्षण किया जाए और शासन को तुरंत रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही, घायल व्यक्तियों का अच्छे अस्पतालों में इलाज कराया जाए। जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित जल निकासी के निर्देश भी दिए गए हैं।


बुधवार को राज्य में 15 लोगों की जान आंधी-बारिश और बिजली गिरने से चली गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार से तेज हवाओं और बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है, जिसकी वजह से प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

