
सीएम योगी ने दंगाइयों को चेताया-जब भी दुस्साहस करोगे वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास



कहा-जिसे जहन्नुम जाना है वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर में 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहाकि देवीपाटन मंडल को जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज भी देने जा रहे हैं। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने मंच से दंगाईयों को चेतावनी भी दी। कहाकि जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करे। कुछ लोग रहते भारत में हैं, लेकिन गजवा ए हिंद का नारा लेकर यहां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। हिंदुस्तान की धरती पर गजवा ए हिंद नहीं होगा। भारत की धऱती दैवीय-अवतारी, देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से संचालित होगी। गजवा ए हिंद की कल्पना या सपना देखना भी जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता देगा।


देर-सबेर उनका हाल भी छांगुर जैसा ही होगा
सीएम ने कहा कि छद्म रूप में जो लोग ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं वे कान खोलकर सुन लें। देर-सबेर उनका हाल भी छांगुर जैसा ही होना है। जलालुद्दीन ने अपना उपनाम छांगुर बाबा रख दिया था। उसका उद्देश्य था कि हिंदू भ्रम में रहें और वह समाज की आंखों में धूल झोंकता रहे। लेकिन पापी कितना भी प्रयास कर ले, उसके पाप का घड़ा भरना ही है। छांगुर जैसे दुष्कर्मियों व राष्ट्रद्रोही तत्वों के द्वारा बलरामपुर की धरती से यही कार्य किया जा रहा था। ऐसे कालनेमियों से सतर्क रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को शांति व विकास अच्छा नहीं लगता, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इन्हें लगता है कि सरकार इनके सामने झुककर कार्य करेगी। लेकिन डबल इंजन सरकार का पहले दिन से निर्णय है कि अपराध व अपराधियों, गद्दारों व देशद्रोहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य होगा। इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है। आस्था चौराहे पर प्रदर्शन की वस्तु नहीं, बल्कि अंतःकरण का विषय है। यह कमजोर और कायर हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम, नोटबुक होनी चाहिए, उनके हाथों में ’आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर देकर कुछ लोग समाज में अराजकता पैदा कर रहे हैं। यह लोग बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद करने पर आमादा है। जिसने भी कानून हाथ में लिया, आगजनी का दुस्साहस, पर्वों पर उपद्रव किया, बिना मांगे उसके जहन्नुम में जाने का टिकट कटवा देंगे।

चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं
कहा कि विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गांव-गांव का विकास हो रहा है। बिना भेदभाव युवाओं को नौकरी-रोजगार व नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनके दंगों के कारण प्रदेश में उद्योग, विकास व निवेश नहीं आता था। पिछले साढ़े आठ वर्ष में उनकी मंशा सफल नहीं हुई तो वे नए तौर तरीकें अपना रहे हैं। जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो। उन्होंने कहाकि कुछ लोग अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। उन्हें चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं। यदि विकास की योजनाओं को उपद्रव व अराजकता से बाधित करोगे तो विकास तुम्हारे विनाश का कारण बन जाएगा। पर्व के उत्सव व उमंग में उपद्रव किया तो इसकी कीमत ऐसी चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी। जो लोग आज भी गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, वे गलतफहमी दूर कर लें। वह समय गया, जब समाजवादी पार्टी व कांग्रेस की सरकार होती थी और आगजनी, दंगा, बेटी की सुरक्षा में सेंध, व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर आग लगाते थे और सरकार आवभगत करती थी।

दहशत पैदा करनेवालों पर लगेगा गैंगस्टर
सीएम ने कहाकि कुछ लोग ड्रोन और चोरी के नाम पर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग तेज हुई है। ड्रोन के नाम पर भय व दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर और चोरी के नाम पर दहशत फैलाने वालों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर भारत व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। यह जनपद मां पाटेश्वरी का पावन धाम है। बलरामपुर स्टेट द्वारा किए गए अनेक रचनात्मक कार्यों का साक्षी है। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कर्मऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि है। अटल बिहारी वाजपेयी जी पहली बार बलरामपुर संसदीय सीट से जीतकर संसद में पहुंचे थे, इसलिए उनके नाम पर बलरामपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज संचालित होगा। सरकार ने इसकी व्यवस्था कर दी है।
हर कमिश्नरी में होगा विश्वविद्यालय
सीएम ने कहाकि हमारी सरकार ने तय किया कि हर कमिश्नरी में विश्वविद्यालय होगा। देवीपाटन कमिश्नरी में आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर, सहारनपुर में मां शाकंभरी, मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर, अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह, मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी और आजमगढ़ मंडल में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण किया है। अटल जी के नाम पर यूपी में मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाबा गोरखनाथ के नाम पर गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है। कहा कि हमारी सरकार एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस दौरान बलरामपुर के विधायक पल्टूराम, उतरौला के विधायक रामप्रताप वर्मा, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह ’मंजू’, साकेत मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू आदि मौजूद रहे।

