CM योगी ने बताया महाकुंभ में 28 हजार लोगों को उनके परिवार से मिलवाया गया, सपा और कांग्रेस BJP से लड़कर हो जाते है भारत के खिलाफ




यूपी,भदैनी मिरर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 अब अपनी पूर्णता की ओर है और अब इस पर राजनीति तेज हो गई है. प्रयागराज भगदड़ में हुई मौतों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों और मृतकों के आंकड़ों पर सीएम योगी जमकर बरसे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "उन्होंने (समाजवादी पार्टी) ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे. जैसा कि किसी ने सही कहा है, 'जिसकी जैसी दृष्टि, वैसी उसकी सृष्टि' वे प्रयागराज को बदनाम करने के तरीके ढूंढ रहे थे. कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोगों की मौत हो गई, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाया गया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहते हैं." उनकी लड़ाई भले ही बीजेपी के खिलाफ हो, लेकिन कभी-कभी बीजेपी के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं.

बिना भेदभाव दिए जा रहे पैसे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पिछले सात साल से ज्यादा समय से 'मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष' से जनता को बिना किसी भेदभाव के पैसा दिया जा रहा है. जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो सिर्फ समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को पैसा दिया जाता था. बीजेपी सरकार में बिना किसी भेदभाव के नीति के तहत यूपी की जनता को पैसा दिया जा रहा है. आजादी से लेकर 2017 तक यूपी में सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे. हमारी सरकार बनने के बाद हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है.



