Movie prime

महाकुंभ में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 4 महीने का चला था स्पेशल कोर्स, बैठक में सीएम योगी ने बताया

Ad

Ad
 
महाकुंभ में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 4 महीने का चला था स्पेशल कोर्स, बैठक में सीएम योगी ने बताया
WhatsApp Group Join Now
Ad

यूपी,भदैनी मिरर। महाकुंभ के सफल आयोजन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित बैठक में आईआईएम और भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी शुरु से महाकुम्भ में लगे थे उनकी 4 महीने तक काउंसिलिंग की गई. उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम आयोजित किये गए ताकि पुलिस सहनशील और मददगार बने.

Ad

सीएम योगी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को हर प्रकार की सुविधा दी गई, लेकिन साथ-साथ जबाबदेही भी तय की गई. सीएम ने कहा कि सबसे महत्त्वपूर्ण था कि इतना बड़ा आयोजन संपन्न तब होगा जब सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था हो, प्राउड मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटी की उत्तम व्यवस्था हो और प्रत्येक व्यक्ति के मन में हम एक विश्वास पैदा कर सके कि यह पुलिस हमें सुरक्षा दे सकती है. दूसरा किसी भी क्राइसिस मैनेजमेंट में किसी भी स्वयं सेवी संगठन से महत्वपूर्ण रोल पुलिस की होती है, तो पुलिस का व्यवहार उसे समय मायने रखता है.

Ad
महाकुंभ में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 4 महीने का चला था स्पेशल कोर्स, बैठक में सीएम योगी ने बताया

सीएम योगी ने आगे कहा कि देखिए फर्स्ट रिस्पांस पुलिस करती है लेकिन पुलिस के प्रति आम जन के मन में एक अविश्वास जैसा भाव होता है. इस अविश्वास को दूर करने के लिए पुलिस के लोगों का 4 महीने से काउंसलिंग की गई, उनकी स्पेशल कोर्सेज चलाए गए, स्पेशल क्लासेज ली गई और बताया गया पब्लिक कभी-कभी गुस्सा होती है और होगी.

Ad

10 किमी चलने को बोलोगे तो

महाकुंभ में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 4 महीने का चला था स्पेशल कोर्स, बैठक में सीएम योगी ने बताया

सीएम ने कहा कि मुझे महाकुंभ के भीड़ का अंदाजा था. जब भीड़ होगी तो जो पहले आ जायेंगे उनको तो काम पैदल चलना पड़ेगा क्योंकि उनको हम संगम से 2-3 किलोमीटर के दायरे में पार्किंग दे रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे पार्किंग भरती जाएगी वैसे-वैसे लोगों को ज्यादा पैदल चलना पड़ सकता है. जो कभी पैदल चला नहीं उसको 10 किलोमीटर पैदल चलने को कोई पुलिसकर्मी कहेगा तो जनता गुस्सायेगी ही. ऐसी स्थिति में पुलिस को गुस्सा नहीं होना है हाथ जोड़कर के उसको समझाना है और उनकी मदद करनी है.

महाकुंभ में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 4 महीने का चला था स्पेशल कोर्स, बैठक में सीएम योगी ने बताया
Ad

Ad