Movie prime
Ad

सोनभद्र पहुंचे CM योगी: 548 करोड़ की सौगात, 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

जनजातीय गौरव दिवस समारोह में सीएम योगी की बड़ी घोषणाएं, आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा को नमन—UP-BIHAR की सांझी संस्कृति पर कही बड़ी बात

Ad

 
CM
WhatsApp Group Join Now

Ad

सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सोनभद्र के चोपन रेलवे मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने जिले को 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी। इनमें कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है।

Ad
Ad
Ad

समारोह में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र से सटे बिहार की जनता ने हाल के चुनावों में जो जनादेश दिया है, वह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास और सुशासन पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि “यूपी–बिहार का रिश्ता उतना ही अटूट है, जितना श्रीराम और माता जानकी का संबंध।”

Ad

CM

सीएम ने आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा का आत्मसम्मान और स्वतंत्रता का संदेश आज भी जनजातीय समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि 125 वर्ष पहले संसाधनों की कमी के बावजूद जनजातीय समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान दिया था और आज भी विकास की धारा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Ad

CM

कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल और राज्य मंत्री संजय सिंह गोंड भी उपस्थित रहे। मंच पर अरुणाचल प्रदेश और सोनभद्र के कलाकारों ने पारंपरिक करमा नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके बाद सीएम योगी ने रेलवे ग्राउंड में आदिवासी सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और जिले की विकास एवं पर्यटन पुस्तिका का विमोचन किया। बाद में वे रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज में निवेशकों और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

CM

इन प्रमुख परियोजनाओं का किया लोकार्पण

  • 79.86 करोड़ से सोन नदी पर कोलिया घाट में बने पुल का उद्घाटन
  • 25.89 करोड़ से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
  • 13.68 करोड़ से उरमौरा–राजपुर–बसौली–बहुआर–सिंदुरी मार्ग का चौड़ीकरण
  • 12.37 करोड़ से 48वीं वाहिनी PAC में 200 क्षमता वाली बैरक
  • 9.62 करोड़ से पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिसकर्मियों की बैरक का लोकार्पण

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • 30.78 करोड़ से जिला ग्राम्य विकास संस्थान के भवन
  • 24.59 करोड़ से नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
  • 12.51 करोड़ से घोरावल–कोहरथा–शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण
  • 11 करोड़ से नवसृजित ओबरा तहसील का आवासीय भवन
  • 8.54 करोड़ से थाना जुगैल में आवास
  • 5.22 करोड़ से नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडपम का निर्माण
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB