CM Yogi ने यूपी बजट को 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा पर आधारित बताया, कहा- युवाओं, महिलाओं और वंचित तबके के उत्थान…




उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा पर आधारित बताया और कहा कि यह बजट युवाओं, महिलाओं और वंचित तबके के उत्थान को समर्पित है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

सीएम योगी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा—"वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा के अनुरूप तैयार किया गया है। यह गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'वंचित को वरीयता' के विजन को साकार करते हुए यह बजट तैयार किया गया है।"

चार नए एक्सप्रेसवे की घोषणा
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। इस बजट में प्रदेश के विकास को नई गति देने के लिए चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की गई है। इन परियोजनाओं के लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान किया गया है।
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और अधिकारियों की टीम को धन्यवाद दिया।

इस बजट से प्रदेश में आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी, जिससे उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में मदद मिलेगी।

