
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 250 फरियादें, जनकल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दें अफसर
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, महिलाओं की समस्याओं पर दिए तत्काल निर्देश, गरीबों की जमीन पर कब्जा रोकने और इलाज में आर्थिक मदद का भरोसा

Sep 22, 2025, 12:26 IST

WhatsApp Group
Join Now
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर शक्ति की उपासना से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसेवा को प्राथमिकता दी। सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर उनकी फरियाद सुनी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान कराया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की उपस्थिति अधिक रही।
एक महिला द्वारा राशन कार्ड न होने की समस्या बताने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी पात्रता के अनुसार न सिर्फ राशन कार्ड की व्यवस्था की जाए बल्कि पेंशन योजना का भी लाभ उपलब्ध कराया जाए।



गरीबों की जमीन पर कब्जा रोकने के निर्देश
जनता दर्शन में जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि गरीबों की जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही राजस्व और पुलिस विभाग को मिलकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इलाज में पैसे की कमी नहीं बनेगी बाधा
इसी दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इलाज पैसे के अभाव में रुकने नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इलाज का एस्टीमेट तत्काल शासन को भेजा जाए ताकि समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

जनकल्याण को सदैव प्राथमिकता
सीएम योगी ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को दोहराया कि जनकल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता दें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित व पारदर्शी निस्तारण करें।

