

विधानसभा में सीएम योगी ने सपा को घेरा : पीडीए को बताया ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’, कहा- यूपी को बीमारू से...


उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र में 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने सपा के राजनीतिक नारे ‘पीडीए’ को नया अर्थ देते हुए इसे ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार दिया और कहा कि विपक्ष का एजेंडा सिर्फ परिवार तक सीमित है।



अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष “कूपमंडूक” की तरह सोचता है, जिसे राज्य की विकास यात्रा दिखाई ही नहीं देती। शायराना अंदाज में उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।”
2017 से पहले का यूपी और आज का बदलाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। नौकरियों में भारी घोटाले और सिफारिश का खेल चलता था। लेकिन अब बिना किसी भेदभाव और तुष्टिकरण के योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है।


उन्होंने बताया कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि पिछली सरकारों के समय भारत की रैंक 11वें स्थान तक गिर गई थी।
यूपी की आर्थिक स्थिति पर सीएम का दावा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से 2017 तक, कुछ अपवादों को छोड़ दें तो यूपी की स्थिति बेहद खराब रही। 1950-60 के दशक में यूपी का राष्ट्रीय जीडीपी में हिस्सा 14% था, जो 2016-17 में घटकर 8% रह गया। प्रति व्यक्ति आय भी राष्ट्रीय औसत के एक-तिहाई पर आ गई थी। उस समय प्रदेश का निर्यात सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपये था और बजट केंद्रीय करों पर निर्भर था।

अब यूपी की तस्वीर बदल रही
सीएम के मुताबिक, 2016-17 में जहां यूपी की जीएसडीपी 13 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह 35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि यूपी अब बीमारू राज्य की छवि से निकलकर रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में पहचान बना रहा है।

