Movie prime
Ad

सीएम योगी देंगे ‘ग्रामीण जनता सेवा’ बसों की सौगात, किराया होगा 20 फीसदी कम

Ad

 
CM Yogi Adityanath
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को नई परिवहन सुविधाओं का तोहफा देंगे। इसके तहत लखनऊ समेत पूरे यूपी में 250 नई बसें ग्रामीण जनता सेवा के रूप में चलाई जाएंगी।

ग्रामीण जनता सेवा की खास बातें

Ad
Ad
Ad
  • हर डिपो की 10% बसें ग्रामीण जनता सेवा में शामिल होंगी।

  • बसें 75–80 किमी दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी।

  • किराया 20% तक कम होगा, यानी जहां सामान्य किराया ₹100 है, वहां यात्रियों को केवल ₹80 देना होगा।

  • इन बसों के लिए अलग रूट बनाए जाएंगे।

चालक-परिचालकों को लाभ

  • ड्राइवर और कंडक्टर को 2.18 रुपये प्रति किमी भुगतान मिलेगा (सामान्य बसों से अधिक)।

  • 26 दिन लगातार संचालन पर ₹5000 प्रोत्साहन राशि।

  • 80% से ज्यादा सीटें भरने पर कमीशन का लाभ (50-50 प्रतिशत बांटा जाएगा)।

बसों और सुविधाओं की सौगात

कार्यक्रम में सीएम योगी कई नई बस सेवाओं और योजनाओं की शुरुआत करेंगे—

  • 8 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें

  • 16 इलेक्ट्रिक बसें

  • 1 रिट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस

  • 10 सीएनजी बसें

  • 2 एसी बसें (अन्य श्रेणी की)

  • 20 टाटा और 43 आयशर कंपनी की बसें

  • 400 बीएस-6 बसें

  • परिवहन विभाग की 11 इंटरसेप्टर गाड़ियां

आरटीओ सेवाओं में भी सुधार

सीएम योगी 1.5 लाख जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जहां से लोग आरटीओ से जुड़े 48 कामों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB