Movie prime

छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से हुआ था, बोले अखिलेश- इतिहास के पन्ने न पलटे बीजेपी

रामजी लाल सुमन के बचाव में उतरे अखिलेश यादव 
Ad

 
Akhilesh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर घमासान छिड़ा हुआ है. अब उनके बयान का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बचाव किया है. उन्होंने बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि इतिहास के पन्ने न पलटें जाएँ. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना भी साधा है. 

Ad

अखिलेश यादव ने कहा कि  "रामजी लाल सुमन ने जो कहा वो इसलिए कहा क्योंकि हर कोई इतिहास के पन्ने पलट रहा है. बीजेपी के नेता औरंगजेब के बारे में बहस करना चाहते हैं. तो, रामजी लाल सुमन ने भी इतिहास का एक पन्ना पलट दिया जहां ऐसा कुछ लिखा गया था. हमने 100-200 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा था. मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि इतिहास के पन्ने न पलटें क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो लोग यह भी याद रखेंगे कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक होने वाला था तो किसी ने नहीं किया था. उनका तिलक हाथ से नहीं बल्कि बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था. क्या आज बीजेपी इसकी आलोचना करेगी?. छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था, क्या बीजेपी इसके लिए निंदा करेगी?

Ad

BNS

क्या बोले थे रामजी लाल सुमन

रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले कि बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है इनमें बाबर का डीएनए है. वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं." सपा सासंद ने कहा-"मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था. मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो." वहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है. यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है. 

Ad

Navneeta

Ad

Ad