Movie prime
Ad

चंदौली : छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दो नरपिशाच पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

अपराधी की फायरिंग से सिपाही रोशन यादव घायल, पुलिस ने अपराधियों को अस्पताल में कराया भर्ती 

Ad

 
chandaouli
WhatsApp Group Join Now

Ad

सोमवार की रात बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद भूसे के ढेर में छिपा दी गई थी लाश

घटनास्थल पर मिले थे बच्ची के रक्तरंजित वस्त्र, बिस्कुट, टाफी और गुटखे के रैपर 

वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले में पिछले दिनों छह वर्षीया मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस घिनौने अपराध में शामिल दो नरपिशाचों रंजीत और लखराज को पुलिस टीम ने शुक्रवार की दोपहर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पैरों में पुलिस की गोलियां लगी हैं। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की गोली लगने से सिपाही रोशन यादव भी घायल हो गये। पुलिस ने अपराधियों और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Ad
Ad
Ad

chandaouli

आपको बता दें कि मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसां गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास हुई थी। बच्ची गांव के दूसरे छोर पर स्थित चाचा के आवास से सोमवार की रात लगभग नौ बजे अपने घर आ रही थी। रास्ते से ही वह गायब हो गई और घर नहीं पहुंची तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद माता-पिता और भाई चाचा के घर पहुंचे। वहां भी बच्ची नही मिली। फिर आसपास और गांव में उसकी तलाश हुई। परिवार के लोग घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो बच्ची के रक्तरंजित कपड़े पड़े मिले। पास में ही बिस्कुट, टाफी और गुटखे के रैपर भी बिखरे थे। अनहोनी की आशंका पर वे भूसे के पास गए तो उसमें बच्ची का शव छिपाकर रखा गया था। शव देखते ही कोहराम मच गया। वारदात की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले जुट गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने बताया था कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से रक्तस्त्राव हुआ था। बच्ची के कपड़े, बिस्किट, चाकलेट के पैकेट आदि को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। 

Ad

इधर, घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि दोनों आरोपियों को जब न्यायालय ले जाया जा रहा था, तब वाहन खराब हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने एक दरोगा की रिवाल्वर छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से सिपाही रोशन यादव घायल हो गए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो रंजीत और लखराज के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ दीनदयाल नगर और अलीनगर थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB