Movie prime
Ad

चंदौली : मुगलसराय में पकड़ी गयी बिहार ले जायी जा रही चिटपुटिया शराब 

अब तस्करों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनाया तस्करी का नया जरिया

Ad

 
chor
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
6 बैग में भरकर बिहार ले जा रहे थे 11 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 47 लीटर बीयर

वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को 6 बैग में भरकर बिहार ले जा रहे 11 लीटर 700 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब व 47 लीटर अवैध बीयर तीन महिला और तीन पुरूषों को सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी से गिरफ्तार कर लिया। यह शराब और बीयर को बिहार ले जा रहे थे। इसे बिहार और यूपी की भाषा में चिटपुटिया शराब तस्करी के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है। इसके बाद से शराब और बीयर की तस्करी बढ़ गई है। ट्रकों से शराब बरामद की जा रही है। लेकिन पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने नये-नये रास्ते अख्तियार कर लिये हैं। तस्कर बड़ी खेप की जगह फुटकर में शराब मंगवा रहे हैं और कुछ लोग ज्यादा मुनाफे के चक्कर में यूपी से शराब बिहार ले जाकर बेच रहे हैं। इसके लिए तस्करों ने ‘चोर‘ रास्ते भी बना लिये हैं।

Ad

मुगलसराय पुलिस को मुखबीर की सूचना पर सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी से शराब ले जा रहे लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें मधुबनी (बिहार)  के हजौली थाना क्षेत्र के मरूकिया गांव के धर्मनाथ साहू, पटना (बिहार) फतुआ थाना क्षेत्र के बांकेपुर मोहल्ले के प्रकाश कुमार, इसी क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले के राहुल कुमार, पटना (बिहार) के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट मोहल्ले के जय सैनी की पत्नी शीला, इसी मोहल्ले की माया देवी, मीरा देवी शामिल हैं।  इनके खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ad
Ad

इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

मुगलसराया थाना प्रभारी गगनराज सिंह, एसआई मनोज कुमार तिवारी, सुरेशचन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह, अतुल कुमार, अतुल सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम त्रिपाठी, निर्मला मौर्या रहे। 

Ad

Ad