चंदौली : बम धमाके से दहल गये लोग, बदमाशों ने उड़ा दिया किन्नर का तीन मंजिला मकान
घटना के समय एक दर्जन से अधिक लोग थे घर में मौजूद, बाल-बाल बचे
कई थानों की फोर्स पहुंची, गहरी साजिश का अंदेशा
चंदौली। चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में मोहरगंज क्षेत्र में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने खुशबू किन्नर का तीन मंजिला मकान बम धमाके से उड़ा दिया। देर रात 12 बजे हुए इस धमाके से पूरे इलाके के लोग दहल गये। गहरी नींद में सोये लोग जाग गये। मौके पर भीड़ जुट गई। देखा तो किन्नर का मकान धुएं के गुबार में घिरा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची।



बताते हैं कि जिस समय मकान में धमका हुआ उस मकान में एक दर्जन से ज्यादा लोग सो रहे थे। अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर लोग बिस्तरों से उठकर बाहर की ओर भागने लगे। संयोग अच्छा था कि धमाके की चपेट में कोई नही आया। लेकिन किन्नर का तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। जानकारी के अनुसार मकान खुशबू किन्नर का है। इसके कई और किन्नर भी रहते हैं। घटना के पीछे गहरी साजिश मानी जा रही है।

घटनास्थल पुलिस चौकी के बगल में है, इसलिए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। बम धमाके की सूचना पर बलुआ समेत आसपास के थानों की फोर्स पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। धमाका करनेवालों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला बम धमाके का है और इससे बड़ी जनहानि भी हो सकती है, इसलिए इसकी जांच स्पेशल टीम से कराई जा रही है।

