Movie prime
Ad

युवती की नग्न लाश का मामला : महिला के मुकदमे का विवेचक दरोगा ही निकला कातिल

किरन ने अपने पति सीआरपीएफ जवान और देवर के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

Ad

 
daroga
WhatsApp Group Join Now

Ad

यूपी पुलिस के रक्षक भी बन गये भक्षक, हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले मिली थी युवती की नग्न लाश

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में युवती किरण की नग्न लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसमें युवती का कातिल दरोगा अंकित यादव निकला। उसने ही युवती के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या की थी। अंकित की वर्तमान मे पोस्टिंग महोबा मे चल रही थी।

Ad
Ad
Ad

daroga

जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को मौदहा कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवती की नग्न लाश मिली थी। इसे पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। जांच में पता चला कि मृतक युवती और दरोगा अंकित यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। इस प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब दरोगा अंकित यादव मृतक युवती से जुड़े दहेज उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दरोगा अंकित यादव ने युवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची। विवाद बढ़ने पर, हत्यारे दरोगा अंकित यादव ने युवती के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए दरोगा ने शव को एक प्राइवेट कार में डाला और हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे नग्न अवस्था में फेंक दिया था।

Ad

daroga

युवती किरण ने अपने पति सीआरपीएफ जवान पर दहेज़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसने 2025 मे ही देवर पर रेप का केस दर्ज कराया था। दरोगा अंकित यादव को इस केस की जांच मिली थी। मुकदमे के सिलसिले में अंकित बयान लेने सीआरपीएफ दरोगा की पत्नी के पास बयान लेने आता रहा। इस दौरान दोनों की आंखें लड़ी और प्यार हो गया। दरोगा ने युवती के मनमुताबिक उसके ससुराल पक्ष पर शिकंजा कसा तो मानो उसने युवती का दिल ही जीत लिया। बस वह दरोगा अंकित  पर भरोसा करने लगी। बताते हैं कि पति के खिलाफ मुकदमे की कोर्ट में तारीख से लौटते समय दोनों कार में साथ थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ।

Ad

इसके बाद दरोगा ने गुस्से में युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए दरोगा ने शव को एक प्राइवेट कार में डाला और हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे नग्न अवस्था में फेंक दिया था। युवती किरण ने अपने पति सीआरपीएफ जवान पर दहेज़ का केस दर्ज कराया था। इस महिला ने 2025 में ही अपने देवर पर रेप का केस दर्ज कराया था। दरोगा अंकित यादव को इस केस का विवेचक था। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB