Movie prime
Ad

होटल के कमरे में लटका मिला केनरा बैंक असिस्टेंट मैनेजर का शव, 28 दिसंबर को होनी थी शादी; सुसाइड नोट बरामद

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में हुई घटना – परिजनों को सूचना, पुलिस आत्महत्या मानकर जांच में जुटी; लोन का जिक्र मिलने की सूचना

Ad

 
Sucide
WhatsApp Group Join Now

Ad
सोनभद्र। केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अब्बास अहमद (33) का शव मंगलवार रात रॉबर्ट्सगंज के सिविल लाइन स्थित एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। अब्बास की शादी 28 दिसंबर को होने वाली थी।
जानकारी के अनुसार, अब्बास अहमद जैदी (33) पुत्र जफर अब्बास जैदी, वाराणसी के दालमंडी गोविंदपुरा निवासी थे और वाराणसी की मकबूल आलम रोड स्थित केनरा बैंक मंडल कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह सोमवार को बैंक के काम से सोनभद्र आए थे। इस दौरान उन्होंने परासी शाखा पहुंचकर जरूरी कार्य निपटाए और डिग्री कॉलेज परिसर में खाता संचालन को लेकर चर्चा की।
Ad
Ad
Ad
इसके बाद वे रॉबर्ट्सगंज शाखा पहुंचे और प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। बताया जाता है कि रिकवरी एजेंट की व्यवस्था पर उन्हें शहर के एक होटल में कमरा नंबर 210 में ठहराया गया था।
मंगलवार सुबह होटल स्टाफ ने उनके कमरे के बाहर नाश्ता रखा, लेकिन उसके बाद से वे बाहर नहीं आए। शाम तक मंडल कार्यालय में कोई रिपोर्ट न भेजे जाने पर बैंक कर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। होटल मैनेजमेंट से पूछताछ में सामने आया कि दोपहर 12 बजे के बाद से अब्बास बाहर नहीं निकले थे।
Ad
आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। देर रात पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर अब्बास का शव काले मफलर के फंदे से लटका मिला।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी रणधीर मिश्रा पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी लोन संबंधी जिक्र होने की बात सामने आई है।
Ad
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि विस्तृत स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद स्पष्ट होगी।
स्थानीय पुलिस कर्मी और बैंक स्टाफ इस घटना से सदमे में हैं। शादी से ठीक पहले घटी यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है।
Ad