
विधायक अब्बास अंसारी पड़ सकते हैं फिर मुश्किल में? UP पुलिस ने लगाई है यह रिपोर्ट
विधायक अब्बास अंसारी पड़ सकते हैं फिर मुश्किल में? UP पुलिस ने लगाई है यह रिपोर्ट
लखनऊ पुलिस की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, जमानत रद्द करने की सिफारिश




धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज और शस्त्र अधिनियम के तहत लंबित हैं केस
लखनऊ | मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। लखनऊ पुलिस द्वारा एसपी चित्रकूट को भेजी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अब्बास ने सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत की कई शर्तों का उल्लंघन किया है।


रिपोर्ट के अनुसार अब्बास अंसारी पिछले कई कोर्ट पेशियों में अनुपस्थित रहे हैं। एसीजेएम तृतीय कोर्ट, लखनऊ में उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, धोखाधड़ी और साजिश जैसे गंभीर आरोपों पर केस चल रहा है। पांच बार वे पेशी से गैरहाजिर रहे, जबकि जमानत की शर्तों में कोर्ट में नियमित उपस्थिति अनिवार्य थी।


लखनऊ पुलिस ने यह भी कहा कि अब्बास ने न तो अपने मोबाइल नंबर की जानकारी दी और न ही सोशल मीडिया अकाउंट की, जो कि शर्तों के अंतर्गत जरूरी था। हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एक अन्य मुकदमे में भी वे सुनवाई पर उपस्थित नहीं हुए।
पुलिस का कहना है कि अब्बास अब दारुलशफा स्थित नए विधायक आवास में रह रहे हैं, जिस पर निगरानी बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी जमानत शर्तों का उल्लंघन गंभीर प्रकृति का है और उनकी जमानत निरस्त की जानी चाहिए।


