जौनपुर में बुलेट मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली
चन्दवक थाना क्षेत्र के अरका-रतनूपुर मार्ग पर घटना से दहशत
परिजन घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले गये, चिकित्सक ने किया बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। जौनपुर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े बुलेट मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने क्रिकेट खेलने जा रहे युवक विशाल यादव (20) को दौड़ाकर गोली मार दी। यह घटना अरका-रतनूपुर मार्ग पर हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनां और आसपास के लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई और वह दबिश दे रही है।



जानकारी के अनुसार उमरवार गांव निवासी सिपाही लाल यादव का बेटा विशाल यादव दोस्तों के साथ महुली गांव के नारे में क्रिकेट खेलने जा रहा था। वह अरका-रतनूपुर मार्ग स्थित एक परचून की दुकान पर सामान लेने पहुंचा। तभी अरका गांव की ओर से सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे। बुलेट सवार युवकों ने पहले विशाल से गालियां दी। इसी बीच पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाल लिया। यह देख विशाल ने भागने की कोशिश तो उसने दौड़ाकर गोली मार दी। गोली विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। गोली लगने के बाद विशाल वही गिर पड़ा। तब तक बदमाश बाइक से रतनूपुर की ओर भाग निकले।

फायरिंग की घटना से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। ैपरिजनों ने बताया कि विशाल गुजरात में प्लंबर का काम करता है। चार महीने पहले ही गांव आया था। उसके पिता सिपाही लाल यादव मुंबई की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। विशाल दो भाइयों में बड़ा है। घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है।

