भतीजे पर दिल दे बैठी बुआ, भैयादूज से एक दिन पहले दोनों हुए फरार
आठ महीने पहले हुई थी महिला की शादी, मायके आई थी करवाचौथ पर- अब भतीजे संग हुई लापता, पुलिस कर रही तलाश

यूपी, डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां भैयादूज से एक दिन पहले एक विवाहित महिला अपने भतीजे संग घर से फरार हो गई। दोनों के अचानक लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है।



यह घटना जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, लापता महिला की शादी करीब आठ महीने पहले हुई थी। हाल ही में वह करवाचौथ पर अपने मायके आई थी।
परिवारवालों ने बताया कि मंगलवार को महिला ने कहा कि वह बाजार खरीदारी करने जा रही है, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि परिवार का ही एक युवक (भतीजा) भी घर से गायब है।

बुआ-भतीजे के रिश्ते में था प्रेम प्रसंग
गांव वालों और परिजनों के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार को शक था, लेकिन किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी कि दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोग इसे परिवारिक मर्यादा से जुड़ा मामला बताते हुए हैरानी जता रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मिर्जापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि बुआ और भतीजे के फरार होने की सूचना मिली है और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही दोनों का पता लगाया जाएगा।


