
BSP का यूपी में वजूद खत्म, BJP के रहमो करम पर जिंदा है पार्टी-शिवपाल यादव
इटावा जाते समय सपा नेता शिवपाल यादव ने साधा बसपा पर निशाना



कहा-लखनऊ में मायावाती की एतिहासिक रैली में भीड़ भाजपा और प्रदेश सरकार ने जुटाई थी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के चाचा और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव सोमवार को बहुजन समाज पार्टी पर करारा हमला किया। उन्होंने कहाकि यूपी में बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है। वह अब भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बनकर रह गई है।
आपको बता दें क शिवपाल यादव सोमवार को इटावा जाते समय कुछ समय के लिए सेंट्रल स्टेशन पर रुके। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। लखनऊ में मायावाती की एतिहासिक रैली के बाबत पूछने पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बहुजन समाज पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी की लघु पार्टी बनकर रह गई है।



पिछले दिनों लखनऊ में बसपा की रैली में पूरी भीड़ भाजपा और प्रदेश सरकार की ओर से जुटाए गई थी। उन्होंने कहाकि बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है। अब वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के रहमो करम पर जिंदा है। बताया कि 2027 विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी। अभी पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है। पार्टी के नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने दावा किया कि इस पर पंचायत चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।


