यूपी के दस जिलों के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कम्प
तमिलनाडु से आये ईमेल से पुलिस प्रशासन में मची खलबली




17 अप्रैल को आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत 5 दिनों के प्रवास पर आनेवाले हैं अलीगढ़
जगह-जगह कराई गई गहन जांच, पुलिस, डॉग स्क्वाड, एंटी टेररिस्ट टीमें जुटीं
यूपी, भदैनी मिरर। अलीगढ़, चंदौली समेत यूपी के दस जिलों के कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया। मेल की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस, डॉग स्क्वाड, एंटी टेररिस्ट टीमें सक्रिय हो गईं। जगह-जगह गहन जांच की गई। चप्पे-चप्पे की तलाशी के बाद समाचार दिये जाने तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिली है। इसलिए यह भी कयास लगाया जाने लगा है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है।

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद परिसर में यह अफवाह फैल गई कि बम मिला है। इसके बाद कलेक्ट्रेट में तैनात अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि 17 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत पांच दिन के अलीगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। संभावना है कि किसी अराजक तत्व ने ऐसा किया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि इससे पहले नौ जनवरी को एएमयू परिसर को उड़ाने की धमकी भी ईमेल पर ही मिली थी।

उससे पहले रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर आज शाम 4ः00 बजे से कलक्ट्रेट में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होनी थी। कयास तो यह भी लगाये जा रहे हैं कि पुलिस प्रशासनिक अफसर बम के बहाने मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखने का भी काम कर रहे हैं। लेकिन अकेले अलीगढ़ को नही बल्कि बाराबंकी, चंदौली, अयोध्या समेत दस जिलों के लिए यह धमकी भेजी गई है। इससे इसकी गहनता से जांच की जा रही है.

फिलहाल यूपी के चंदौली, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ कलक्ट्रेट को तमिलनाडु से गोपाल स्वामी के नाम से डीएम को मेल आया है। एक दिन पहले ही सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला मेल भी तमिलनाडु से ही आया था। उसे कृष्णा कोलाई के मेल से भेजा गया था। फिरोजाबाद जिलाधिकारी को आए मेल में लिखा है कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आरडीएक्स विस्फोटक लगाया गया है। बहुत जल्द डीएम कार्यालय को उड़ा दिया जाएगा। मेल देखते ही हड़कंप मच गया। तत्काल डीएम कार्यालय परिसर और उनके आसपास के कार्यालयों को खाली करा लिया गया।
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा। मेटल डिटेक्टर और जांच टीमें शाम चार बजे तक परिसर में जांच करती रहीं। कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है। इसी तरह चंदौली में भी मेल आने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमों ने गहन जांच पड़ताल की। डीएम टीआर फुंडे ने राजनीतिक विद्वेष को इस मेल का कारण बताया है। कई जांच एजेंसियां और आईटी सेल मेल की भी जांच कर रही हैं।

