Movie prime

रेप के आरोप में जेल गए सांसद राकेश राठौर 48 दिन बाद हुए रिहा 

बोले सांसद-  यदि मैंने यह पाप किया है तो ईश्वर कड़ी से कड़ी सजा दें 
Ad

Ad
 
news 19 march
Ad

लखनऊ,भदैनी मिरर। चलती प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच रेप के आरोप में गिरफ्तार सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 48 दिन बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए. उन्हें मंगलवार को ही सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 11 मार्च को ही उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने जमानत दे दी थी, लेकिन होली पर जेल से बाहर आने का प्रयास विफल हो गया था. उनके मुकदमें में विवेचक ने बीएनएस की धारा 69 की बढ़ोत्तरी कर दी थी. जिसके चलते रिहाई नहीं हो सकी थी. सांसद पक्ष के अधिवक्ताओं ने बीएनएस की धारा 69 में जमानत के लिए अर्जी डाली जिस पर बहस के बाद जमानत मिल गई. 

Ad

Royal Hospital

BNS

कांग्रेस सांसद सुबह 8 बजे जेल से रिहा हुए तो उन्हें रिसीव करने उनके बेटे रत्नम राठौर के साथ परिजनों और समर्थक पहुंचे. उन्हें सफ़ेद रंग की निजी वाहन से लोहारबाग स्थित आवास लाया गया. जहाँ स्वागत की पहले से तैयारी की गई थी. इस दौरान राठौर ने रेप के सवाल पर कहा है कि जो आरोप मुझ पर लगे है उसके लिए किसी ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की हैं, यदि यह पाप हमने किया है तो जितनी कड़ी सजा उन्होंने मांगी है, मैं ईश्वर से उससे भी कड़ी सजा की मांग करता हूं. घर पहुंचने के बाद सांसद से मिलने वालों की भीड़ लग गई. समर्थकों ने सांसद को गुलाल से टीका लगाकर रिहाई की बधाई दी.

Ad

Dev Bhattacharya

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई 
सांसद राकेश राठौर ने कहा कि आप याद करें 11 जनवरी को भ्रष्टाचारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. उसी दिन से निर्णायक लड़ाई का आगाज होना था, उससे यहाँ के  भ्रष्टाचारियों और भू-माफियाओं में खलबली मच गई थी, जिसके बाद मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर इस तरह का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुझे ईश्वर और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. मुझे उम्मीद है मुझे जल्द न्याय मिलेगा. अदालत में एक-एक करके परते उखड़ेंगी और मैं दोषमुक्त होऊंगा. कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ और गरीबों के हक में जो लड़ाई चल रही थी वह जारी रहेगी।

Ad

Abhay Singh

Navneeta

Ad

Ad