सहारनपुर में भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो बच्चों की मौत




यूपी, भदैनी मिरर। सहारनपुर से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चे को गोली मार दी है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां दो बच्चों के मौत की खबर आ रही है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के गंगोह के सांगाखेड़ा निवासी भाजपा जिला कार्यसमीति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी नेहा (32), शिवांश (4), देवांश (7) और श्रद्धा (8) को घर में ही गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी. सभी चारों घायलों को अस्पताल भेजा गया.

सूचना के मुताबिक आरोपी भाजपा नेता ने चारों को सिर में सटाकर गोली मारी है. आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने मौके से ही अरेस्ट कर लिया है. सूत्र बताते है कि भाजपा नेता कुछ दिनों से मानसिक अस्वस्थ थे. उसके पास लाइसेंसी पिस्टल बताई गई है जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया है. घायल बेटे शिवांश और बेटी श्रद्धा की अस्पताल में माैत हो गई है जबकि पत्नी और एक बेटा अस्पताल में जिंदगी और माैत से जूझ रहे हैं.

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी भाजपा नेता को पुलिस थाने ले गई है.