
BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी की निंदा, कहा- किसी महिला के लिए...




उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि यह मामला किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि एक महिला के सम्मान से जुड़ा है।


बृजभूषण ने कहा, "किसी भी नागरिक को, चाहे उसका धर्म या विचारधारा कुछ भी हो, किसी महिला के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। डिंपल यादव पर जो अभद्र टिप्पणी की गई, वह पूरी तरह निंदनीय है और हम सभी इसकी भर्त्सना करते हैं।"
उन्होंने हाल ही में सेना को लेकर उठाए गए सवालों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सेना ने जब पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को अपने कब्जे में ले लिया था, तब किसके कहने पर पीछे हटना पड़ा था? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी से नहीं, नेहरू जी की आत्मा से सवाल करने चाहिए।"


बीजेपी नहीं, देश को कर रहे अपमानित– राहुल गांधी पर सीधा हमला
राहुल गांधी के बयानों को लेकर बृजभूषण ने आरोप लगाया कि अब उनका निशाना सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि देश की गरिमा है। उन्होंने कहा, "जब आप सेना, चुनाव आयोग या अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, तो असल में आप देश की साख पर चोट करते हैं और अपनी ही विश्वसनीयता को कमजोर करते हैं।"

"विरोध के नाम पर देश की अस्मिता को ठेस"
बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि राजनीतिक विरोध की होड़ में राहुल गांधी इस हद तक गिर चुके हैं कि अब वे देश की अस्मिता और प्रतिष्ठा तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति इसी देश का अन्न-पानी खाकर पला-बढ़ा हो, जब वही देश के खिलाफ बोलने लगे तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता।"

