UP में CBI की बड़ी कार्रवाई : छापेमारी के दौरान झांसी में GST डिप्टी कमिश्नर समेत पांच घूसखोरी में गिरफ्तार
आरोपितों के झांसी, ग्वालियर व दिल्ली स्थित ठिकानों पर कर रही छोपमारी
90 लाख रुपये, संपत्तियों के दस्तावेज, जेवर व चांदी की ईटें बरामद
लखनऊ। CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने घूसखोरी के इस मामले में प्रभा भंडारी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक राजू मंगतानी व वकील नरेश कुमार गुप्ता भी शामिल हैं। अब CBI आरोपितों के झांसी, ग्वालियर व दिल्ली स्थित ठिकानों पर छोपमारी कर रही है। अब तक 90 लाख रुपये नकद, संपत्तियों के कई दस्तावेज, जेवर व चांदी की ईटें बरामद हुई हैं। चांदी की ईटों का वजन 21 किलो से अधिक है। इनमें सर्वाधिक नकदी व जेवर सीजीएसटी के अधिकारियों के घर से बरामद हुए है। घूसखोरी के मामले में GST के कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इसकी भी जांच की जा रही है। जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक को लगभग 13 करोड़ रुपये की कर वसूली के मामले में कार्रवाई का दबाव बनाकर यह डील की जा रही थी।



सीबीआई के गोपनीय सूचना मिलने पर झांसी में यह ऑपरेशन अंजाम दिया। सीबीआई को सूचना मिली थी कि झांसी में सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी, अधीक्षक अनिल तिवारी, अजय कुमार शर्मा ने जय दुर्गा हार्डवेयर के संचालक राजू मंगतानी से टैक्स के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1.50 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है। इसमें अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता की भूमिका भी है। सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने सीजीएसटी झांसी में करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में कारोबारी को राहत दिए जाने के बदले डेढ़ करोड़ रुपये की डील की शिकायत पर अपना जाल बिछाया था। सीबीआइ ने मामले में आरोपी डिप्टी कमिश्नर, दोनों अधीक्षकों व अन्य के विरुद्ध मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की।

आरोपी डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य चारों आरोपियों को झांसी से पकड़ा गया है। आरोपियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराय गया। सभी आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। इसके बाद गुरुवार को उन्हें लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीजीएसटी के अधीक्षकों के आवास पर छानबीन के दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। वहीं घर की अलमारियों और बैंक लॉकर से नकदी और चांदी के बार बरामद किए गए हैं। सीबीआइ की इस कार्रवाई से जीएसटी विभाग में खलबली मच गई है।

