

भदोही : खेत में गर्भवती युवती ने दिया नवजात को जन्म फिर महिला संग भागी, सिर पर पाए गए चोट के निशान


भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के थानीपुर गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 19 वर्षीय गर्भवती युवती ने खेत में छह माह के भ्रूण को जन्म देने के बाद महिला संग भाग निकली। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने नवजात का शव देखकर हंगामा मचा दिया।



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर एक ई-रिक्शा ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर जा रहा था। रास्ते में थानीपुर के पास स्कूली ड्रेस पहने एक युवती लघुशंका का बहाना बनाकर उतरी। उसके साथ एक अन्य महिला भी थी। दोनों पास के मकान के पीछे गईं और थोड़ी देर बाद वापस आकर रिक्शे से गोपीगंज की ओर निकल गईं।


इसी बीच, जब एक ग्रामीण शौच के लिए उस तरफ गया तो उसने खेत में नवजात का शव पड़ा देखा। शव के पास काफी खून फैला था और पास ही मिट्टी का बड़ा ढेला पड़ा था, जिससे भ्रूण के सिर पर वार किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीण महिलाओं के अनुसार, युवती करीब छह से सात माह की गर्भवती थी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


