Movie prime

UP पुलिस के बेलगाम दरोगा ने अधिवक्ता को पीटा, डीसीपी ने किया निलंबित, दर्ज हुई एफआईआर

Ad

 
UP पुलिस के बेलगाम दरोगा ने अधिवक्ता को पीटा, डीसीपी ने किया निलंबित, दर्ज हुई एफआईआर
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी, भदैनी मिरर। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस को निकले अधिवक्ता भोला सिंह के साथ मारपीट और धमकी देने वाले मनबढ़ चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कैसे एक अधिवक्ता संग पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की. अधिवक्ता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Ad

थाना कर्नलगंज पर दिए गए तहरीर के अनुसार खोह कर्वी निवासी धीरेंद्र सिंह मंगलवार सुबह अपने वकालत के भेष-भूषा मे उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे प्रैक्टिस के लिए निकले थे. जैसे ही अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह हिन्दू हास्टल चौराहे पर पहुंचे, वहां तैनात चौकी प्रभारी नाका दरोगा अतुल कुमार ने रोककर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए बगल मे लगी हुई पिस्टल को निकालकर धमकी देने लगा. अधिवक्ता की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में बीएनएस की धारा 109, 352 और 324 (4) के केस दर्ज कर लिया गया है.

Ad

दरोगा किया गया निलंबित

वर्ष 2019 बैच का दरोगा चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रारंभिक जांच करवाई गई. एसीपी कर्नलगंज की रिपोर्ट में अधिवक्ता के सभी आरोप सही पाए गए. जिसके बाद डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने अतुल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी. इसके साथ ही दरोगा को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1886803581589770313
UP पुलिस के बेलगाम दरोगा ने अधिवक्ता को पीटा, डीसीपी ने किया निलंबित, दर्ज हुई एफआईआर
Ad

Ad