Movie prime
Ad

देवगढ़ में निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने अफसरों पर किया हमला, सीडीओ बेहोश, ADM ICU में भर्ती, 9 अधिकारी घायल

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

UP News : देवगढ़, ललितपुर के घने जंगलों में रविवार को एक सरकारी निरीक्षण अचानक हड़कंप में बदल गया, जब मधुमक्खियों के झुंड ने वहां पहुंचे अधिकारियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कमलाकांत पांडे बेहोश हो गए, जबकि विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा, एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव समेत कुल नौ अफसर और कर्मचारी घायल हो गए।

Ad

इत्र की खुशबू से भड़की मधुमक्खियां

वन विभाग के अनुसार, एक अधिकारी द्वारा लगाए गए इत्र की तेज़ खुशबू से मधुमक्खियां आक्रोशित हो गईं और उन्होंने झुंड बनाकर हमला कर दिया। उस वक्त सभी अधिकारी देवगढ़ की ऐतिहासिक बौद्ध गुफाओं का निरीक्षण करने के लिए पहाड़ी रास्तों से नीचे उतर रहे थे।

गंभीर रूप से घायल अधिकारी ICU में भर्ती

हमले के बाद अधिकारियों को फौरन इलाज के लिए ललितपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन एडीएम राजेश श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ICU में भर्ती एडीएम के शरीर से करीब साढ़े तीन सौ मधुमक्खियों के डंक निकाले गए। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर के अनुसार, उनकी स्थिति अब स्थिर है और सूजन में कमी आ रही है।

Ad
Ad

life line hospital

सीडीओ कमलाकांत पांडे को भी सिर, हाथ, पेट और चेहरे पर कई डंक लगे। उन्हें चारपाई पर लिटाकर पहाड़ी रास्तों से ट्रैक्टर-ट्रॉली तक लाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और अब हालत सामान्य बताई जा रही है।

Ad

कई अन्य अफसर भी चपेट में आए

इस हमले में सीडीओ के गनर चंद्रपाल, नायब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश, शशांक और ऊदल भी घायल हो गए। नोडल अधिकारी सुनील वर्मा को भी मधुमक्खियों ने कई जगहों पर काटा।

राहत कार्य में आई दिक्कतें

घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से राहत और बचाव टीम को रवाना किया गया, लेकिन देवगढ़ के पर्यटन स्थल तक सीधा रास्ता न होने के कारण टीम को पैदल पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ा। इससे मदद पहुंचने में करीब एक घंटे की देरी हो गई।

स्थानीय प्रशासन पहले ही पर्यटन स्थलों तक पहुँच मार्ग बनाने की योजना बना चुका था, लेकिन वन विभाग की आपत्तियों के चलते रास्ता तैयार नहीं हो सका। इसी कारण मधुमक्खी हमले जैसी आपात स्थितियों में समय पर राहत पहुंचाना मुश्किल हो गया।

अफसरों की हालत अब स्थिर

ललितपुर के डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया, “सीडीओ और अन्य अधिकारियों की हालत अब सामान्य है। एडीएम को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं। नोडल अधिकारी भी सुरक्षित हैं।”

Ad

Ad