Movie prime
Ad

बरेली बवालः मौलाना तौकीर रजा के एक और करीबी वाजिद बेग का बरातघर सील

मौलाना और उनके कई करीबी अभी है जेल में, अन्य आरोपितों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

Ad

 
taoukir raja
WhatsApp Group Join Now

Ad

26 सितम्बर को हुए बवाल के बाद अब तक कई करीबियों पर हो चुकी है कार्रवाई

बरेली। बरेली में बवाल के आरोपित मौलाना तौकीर रजा तो अभी जेल में हैं, इधर उनके करीबियों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है। अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने सोमवार को सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के फरीदापुर चौधरी के बरातघर को सील कर दिया। बीडीए अफसरों के मुताबिक अवैध तरीके से बरातघर का निर्माण कराया था। कई बार रोकने के बावजूद निर्माण नहीं रोका गया। इसलिए यह कार्रवाई की गई।

Ad
Ad

taoukir raja

आपको बता दें कि वाजिद बेग सपा से पार्षद रहे। मौलाना तौकीर के करीबी हैं। उनके बरातघर पर सील करने की कार्रवाई के दौरान सीओ पंकज श्रीवास्तव, बीडीए के अफसर और भारी पुलिस बल तैनात रही। इस दौरान बीडीए टीम ने बरातघर पर लगा ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया है। साथ ही नोटिस भी चस्पा कर दी है। शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद बीडीए अब तक मौलाना तौकीर के कई करीबियों की संपत्तियों को सील कर चुका है।

Ad

पीलीभीत रोड पर आरिफ के फहम लान, फ्लोरा गार्डन और उसकी पत्नी का स्काई लार्क होटल, नरियावल स्थित शराफत के बरातघर को बीडीए सील करने की कार्रवाई कर चुकी है। नौमहला मस्जिद के पास घटना के आरोपित नदीम की चार दुकानें भी सील की जा चुकी है। मौलाना को शरण देने वाले फरहत का मकान भी सील हो चुका है। अभी और आरोपितों की सम्पत्ति का पता लगाया जा रहा है। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB