
बरेली बवाल मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
पुलिस अफसर बोले-बवाल के मुख्य साजिशकर्ता है तौकरी रजा, मैसेज करके लोगों को भड़काया गया



विभिन्न थानों में दस मुकदमे दर्ज, 39 लोग चिन्हित, तीन हजार अज्ञात पर मुकदमा
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा
बरेली, भदैनी मिरर। बरेली में ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस ने शनिवार को बवाल के आरोपित मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ। इसमें अब तक 10 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। 125 लोगों को सीसीटीवी फुटेज और वीडियों से चिन्हित कर नामजद किया गया है और करीब तीन हजार अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमे कोतवाली, बारादरी, थाना किला, प्रेमनगर और कैंट थानों में दर्ज हैं। मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके अलावा 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बवाल के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।


पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को बरेली में नमाज के बाद बवाल अचानक नहीं हुआ। इसके पीछे सोची-समझी साजिश थी। इसके लिए सात दिन पहले से माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी। बवाल के बाद पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस के खोखे और पेट्रोल से भरी बोतलें बरामद किये हैं। उधर, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। अबतक 39 लोग चिह्नित किये जा चुके हैं। मुख्य साजिशकर्ता में मौलाना तौकीर रजा खां का नाम सामने आया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।

डीआईजी ने कहा कि पहले व्हाट्सएप ग्रुप से मैसेज जारी किए गए और बाद में खंडन किया गया। इस दौरान लोगों को मैसेज कर भड़काया गया। मौके पर पहुंचे लोगों उनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले। इससे जाहिर होता है कि घटना अचानक नही हुई बल्कि सुनियोजित साजिश थी। फायरिंग और पथराव में 22 पुलिसकर्मी घायल हैं। ‘आई लव मोहम्मद‘ जुलूस के दौरान बवाल के बाद जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिए गए हैं। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की। बताया कि शासन के निर्देश पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि जिला और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग भी सक्रिय है।


