बरेली में ईंट-भट्टे की दीवार गिरने आधा दर्जन मजदूर दबे, एक की मौत




कच्ची ईंट लगाने के दौरान हुआ हादसा
आक्रोशित भीड़ को अफसरों ने समझाया
ईंट-भट्टा संचालक की तलाश जारी
यूपी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित मीरगंज में हाईवे किनारे ईंट-भट्टे की दीवार गिरने से हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानों की फोर्स और भारी संख्या में प्रशासन पहुंच गया. घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू करवाया गया. 5 मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया, जबकि एक मजदूर की जान चली गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया. प्रशासन ने किसी तरह जनता को समझाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शनिवार सुबह खबर फैली की ईंट-भट्टे की दीवार में कई मजदूर दब गए है. जिसके बाद प्रशासन मौके पर क्रेन के साथ ही जेसीबी भेजी. राहत कार्य शुरु होने पर पता चला कि छह मजदूर दबे है. यह घटना तब हुई जब ईंट-भट्टे पर दर्जन भर मजदूर कच्ची ईंट लगाने का काम कर रहे थे. जिसमें छह मजदूर दब गए है.घटना की सूचना मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज समेत तीन थानों की पुलिस, अग्निशमन टीम के साथ सीओ, एसडीएम मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नन्हें बाबू, इसरार, बबलू, राजीव और गोपाल को जिंदा बाहर निकल गया. वहीं इस घटना में करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद मलबे के नीचे दबे एक मजदूर छोटेलाल मिला. उसे भी बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

एम्बुलेंस पर किया पथराव
घटना के बाद मजदूरों के परिजन और ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस पर आक्रोशित भीड़ ने पत्थर फेंक दिए. भीड़ हाईवे पर जुटने लगी. अधिकारियों ने मौके की नजाकत को समझते हुए आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर मना लिया. पुलिस बिना देर किये सभी शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से ईंट -भट्टे का संचालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
