Movie prime

Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस एजेंसी में लगी भयावह आग, एक के बाद एक फटे 350 से अधिक सिलेंडर, धमाकों से दहला इलाका

Ad

 
hh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Bareilly Gas Cylinder Blast: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के पास स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि गोदाम की छत उड़ गई और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।

Ad

 

BNS

 

Bareilly Gas Cylinder Blast : भयावह धमाकों से दहला इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। धमाकों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। करीब डेढ़ घंटे तक सिलेंडरों के फटने का सिलसिला जारी रहा। विस्फोटों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर तक जा गिरे।

Ad

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी के इस गोदाम में सोमवार को कोई काम नहीं हो रहा था। केवल चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला और ट्रक चालक वहां मौजूद थे। तभी, गोदाम के बाहर खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के इंजन में आग लग गई। चौकीदार ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई, तो वह और ट्रक चालक वहां से भाग निकले।

Ad

आग की चपेट में आया पूरा गोदाम

जैसे ही ट्रक में रखे पहले सिलेंडर में विस्फोट हुआ, आग ने तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। एक के बाद एक सिलेंडर धमाके के साथ फटते गए। तेज धमाकों के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने घटना के वीडियो भी बना लिए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

Navneeta

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन सिलेंडरों के लगातार फटने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। राहत की बात यह रही कि गोदाम आबादी से दूर था, जिससे किसी की जान नहीं गई।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। ट्रक में करीब 400 सिलेंडर लोड थे, जिनमें से 350 से अधिक फट गए। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन नुकसान के आकलन में जुटा है।

Ad

Ad