
बरेली :कमरे में फंदे से लटके मिले देवर-भाभी फंदे, पति अवैध संबंध को लेकर करता था शक




बरेली। जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित आलोक नगर में गुरुवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। एक ही घर में देवर और भाभी के शव फंदे से लटके मिले। पहले महिला का शव कमरे में लटका मिला, और थोड़ी देर बाद जब घरवाले देवर के कमरे में पहुंचे, तो उसका शव भी फांसी पर झूलता मिला।


इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय सोनी और 30 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुटी है। पुलिस इसे सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से देख रही है।


अवैध संबंध के शक ने ली दो जानें?
परिवार वालों का आरोप है कि सोनी के पति विवेक को अपनी पत्नी और छोटे भाई अंकित के बीच अवैध संबंध का शक था। इसी बात को लेकर अक्सर वह पत्नी से झगड़ता और मारपीट करता था।
मृतका की भाभी शीला और बड़ी बहन रजनी ने आरोप लगाया कि विवेक नशे का आदी है, दिन-रात शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था। रजनी के अनुसार, सोनी ने एक दिन पहले ही फोन पर बताया था कि उसका पति उसे खाना तक नहीं देता और लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता है।

8 महीने मायके में रही, माफीनामे के बाद लौटी थी ससुराल
परिवार वालों का कहना है कि सोनी पिछले 8 महीने से मायके में रह रही थी। कई बार विवेक उसे लेने आया, लेकिन परिजनों ने भेजने से इनकार कर दिया। आखिरकार दो महीने पहले जब विवेक पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा, तो उसे भेजा गया। अब यह दुखद घटना सामने आई है।
पत्नी की मौत के बाद बड़े भाई के साथ रहता था अंकित
तीन साल पहले अंकित की शादी हुई थी, लेकिन तीन महीने बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। तब से वह बड़े भाई के साथ ही रह रहा था। परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद वह अंदर से पूरी तरह टूट गया था और अक्सर अकेले में रोता रहता था।
सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

