Movie prime
Ad

बड़ागांव पुलिस ने 60 लाख के हेरोइन संग तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad

 
बड़ागांव पुलिस ने 60 लाख के हेरोइन संग तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

बिहार ले लाकर वाराणसी में करना था हेरोइन की सप्लाई

डीसीपी गोमती जोन ने किया मामले का खुलासा

मादक पदार्थों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट का हंटर लगातार चल रहा है. अभियान के तहत बड़ागांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बड़ागांव पुलिस ने वाराणसी में हीरोइन की सप्लाई देने के लिए ईदीलपुर मोड़ पर चार पहिया से खड़े तीन तस्करों को अरेस्ट किया है. इसका खुलासा डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उनके साथ एडीसीपी आकाश पटेल और एसीपी पिंडरा भी मौजूद रहे. पकड़े गए हेरोइन की मात्रा 268.47 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है.  इस सराहनीय प्रयास के लिए पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के नगद इनाम की घोषणा की.

Ad

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों दिलदारनगर गाजीपुर के मूल निवासी है. जिनकी पहचान सैफ अली खान, मोहम्मद मारुफ खान और अमानत खान है. अमानत खान मीरापुर चांदमारी थाना शिवपुर में अस्थाई निवास करता था. तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह हेरोइन कैमूर (बिहार) से उठाया था और ईदीलपुर मोड़ पर कस्टमर के आने का निर्देश मिला था. हालांकि अभी कस्टमर की पहचान नहीं बताई गई थी. पुलिस को अभी तीनों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है. जिससे पुलिस मान रही है कि तीनों अभी इस फिल्ड में नए खिलाड़ी है

Ad
Ad
Ad

Ad